शेखपुरा। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शेखपुरा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमालपुर के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा दिनांक 26 मई 2025 को शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस अवसर पर “पहल” कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु संस्था के प्राचार्य डॉ. जयशंकर प्रसाद केशरी द्वारा छात्र-छात्राओं में रुचि बढ़ाने केलिए प्रेरित किया गया।
उन्होंने बताया कि “पहल” कार्यक्रम विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की एक पहल है, जिसके अंतर्गत कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। यह कार्यक्रम छात्रों को उच्च शिक्षा की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करता है।
संस्थान के कुलसचिव डॉ. बी. एन. मिश्र द्वारा छात्रों को आगामी चरण में नामांकन हेतु सूचित किया गया। “पहल” कार्यक्रम की नोडल पदाधिकारी बबली कुमारी( सहायक प्राध्यापक) एवं मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार( सहायक प्राध्यापक) के द्वारा विद्यालय के शिक्षकगण से अनुरोध किया गया कि वे छात्रों को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित करें, जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें।