वार्ड सचिव के चुनाव को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एफआईआर

नवनिर्वचित वार्ड सदस्या पर अनियमित और मनमाने ढंग से सचिव का चयन करने का आरोप

120

पहाड़पुर: प्रखंड के कमाल पिपरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में वार्ड सचिव के चयन को लेकर विवाद मार पीट और गाली गलौज से इतना बढ़ गया की मामला थाने तक पहुंच गया है। घटना बीते रविवार 20 फरवरी की है।

दरअसल, पूर्व से ही गरमाते माहौल के बाद विवाद तब और बढ़ गया जब नवनिर्वाचित वार्ड सदस्या मीना देवी द्वारा मनमाने ढंग से बिना वार्ड क्रियान्वयन समिति के गठन किए और प्रखंड पर्यवेक्षक की अनुपस्थिति में ही वार्ड सचिव के चयन हेतु बैठक वार्ड नंबर 7 के बदले 6 में किया जा रहा था। वार्ड के कुछ लोगों द्वारा विरोध किए जाने और सचिव का चयन सार्वजनिक बैठक कर नियम के अनुरूप करने के लिए कहे जाने पर मदन तिवारी (55), रंजीत दत्त तिवारी उर्फ बिपिन तिवारी (27), रामू साह, समेत कुल दर्जन भर लोगों द्वारा गाली गलौज और मार पीट शुरू कर दिया।

घटना के बाद मीना देवी ने में थाने में आवेदन देकर धर्मेंद्र शाह, मनुभूषण साह, राजन कुमार समेत कुल 7 लोगों को बैठक में गलत तरीके से घुसने व्यवधान डालने और पति और बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए नामजद किया है। वहीं दूसरे पक्ष से समाजसेवी रत्नेश कुमार दुबे ने रामू साह, सौरभ कुमार समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर में मार पीट का आरोप लगाया है।

मीना देवी के आवेदन की कॉपी
वार्ड नंबर 7 की जानता द्वार दिए गए आवेदन की प्रति

मीना देवी द्वार दिए गए आवेदन की कॉपी

2 Comments
  1. Sushil Dutt Tripathi says

    पत्रकार महोदय कौन से साइड ये लोग समाजसेवी लग रहे हैं आप प्रमाण पत्र देंगे क्या❓

  2. Sushil Dutt Tripathi says

    आपके द्वारा लिया हुआ फोटो ही बताता है कि श्री मदन तिवारी सचिव सदस्य को मारने के लिए जा रहे हैं अगर आप सही समाचार लिखे.

Your email address will not be published.