स्वास्थ्य, स्वच्छता और प्राथमिक उपचार पर कार्यशाला का आयोजन श्री अरविंद महिला कॉलेज में किया गया।
स्वास्थ्य, स्वच्छता और प्राथमिक उपचार पर कार्यशाला का आयोजन श्री अरविंद महिला कॉलेज में किया गया।
संवाददाता रितिक राज वर्मा
पटना। दिनांक 09 मई 2025 को श्री अरविंद महिला कॉलेज, काज़ीपुर, पटना में “Health and Hygiene तथा First Aid” एवं CPR विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम NSS इकाई 1 एवं 2, Innerwheel Club of Amrapali तथा Jainandan Vinoba सदन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यशाला का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर के मार्गदर्शन में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने स्वागत भाषण में कहा,“स्वास्थ्य और स्वच्छता नारी सशक्तिकरण की आधारशिला हैं। छात्राओं को प्राथमिक उपचार जैसे जीवन रक्षक विषयों की जानकारी देना उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है। इस तरह की कार्यशालाएं न केवल शैक्षणिक विकास, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व को भी सशक्त करती है।” इस अवसर पर डॉ. अनन्या, श्रीमती विभा कुमारी (अध्यक्ष, Innerwheel Club of Amrapali), श्रीमती सिंधु मैम तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। सभी ने युवाओं में स्वास्थ्य, स्वच्छता और प्राथमिक उपचार की जानकारी को अत्यंत आवश्यक बताया।