Aditya Mishra
भारत ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अपने 80% आबादी को कोरोना के टीका की दोनों डोज लगा दी है। जबकि 96 प्रतिशत से अधिक लोग पहली डोज ले चुके हैं। वैश्विक आंकड़े को देखें तो अमेरिका में 550 मिलियन, ब्राजील में 384 मिलियन, जापान में 217 मिलियन और पाकिस्तान में 205 मिलियन टीके लगे हैं, वहीं चीन के 3.08 बिलियन के बाद भारत में 1.76 बिलियन खुराक लग चुकी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार जो लोग 2021 के शुरुआती दौर में अपना टीकाकरण पूरा कर चुके थे मतलब जो लोग दोनों टीके ले चुके थे उन्हें एक बार फिर से तीसरी जिसे बूस्टर डोज कहा जाता है, उसको देने की शुरुआत भी हो चुकी है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 तक भारत के 18 वर्ष से अधिक की सभी आबादी को पूर्ण रूप से टीकाकृत करने का वादा किया था लेकिन इस समय अवधि के दौरान केवल 62% लोग ही टीके की दोनों डोज ले पाए थे।
हालांकि इस पर बात करते हुए आईसीएमआर के निदेशक ने पीछले हफ्ते कहा था कि बहुत बड़ी संख्या में देश के लोगों ने टीकाकरण अभियान में शामिल होने का उत्साह दिखाया उसी का नतीजा है कि कोविड महामारी के दौरान आई इस तीसरी लहर को रोक पाने में हम कामयाब हुए हैं। उन्होने कहा कि तीसरी लहर में बहुत कम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी। ज्यादातर लोग सामान्य दवाओं से घर पर रहकर ही ठीक हो गए।
96% से अधिक आबादी का टीकाकरण अभियान से जुड़ना हमारे देश की ताकत और गौरव की बात है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 20 फरवरी तक भारत में 2.24 लाख एक्टिव केस हैं, जबकि 98.25% लोग ठीक हुए हैं। लेकिन 673 लोगों की मौत इस दौरान हो गई है।
वैक्सीन के ताजा आंकड़ों को देखें तो यह 175 करोड़ 33 लाख 22 हजार 697 है।