पटना में 100 से अधिक फोटोग्राफर करेंगे इस रामनवमी शोभायात्रा को अपने कैमरों में कैद |

40

06 अप्रैल को श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर PATNA BIZARRE ,MEOW STUDIO और EXPLORE BIHAR के तरफ से photowalk & meet-up का आयोजन होने जा रहा है , शाम 4 बजे meeting पॉइंट मौर्या लोक रखा गया है |

पटना बिज़ारे के फाउंडर (केशव निशांत ) का कहना है कि इस बार पटना की रामनवमी शोभायात्रा को अपने कैमरे में कैद करने बनारस से भी फोटोग्राफर आएंगे एवम पटना के जाने माने फोटोग्राफर भी मौजूद रहेंगे , जिसमे सौरव अनुराज, वृकेश भास्कर ,रामाशंकर, जैक(बनारसिया घुम्मकड़), सृजन ,राहुल कुमार (भौकाल मचाओ) भी उपस्थित रहेंगे|

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.