राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए भागलपुर के समाजसेवी राकेश कुमार।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए भागलपुर के समाजसेवी राकेश कुमार।

79
संवाददाता रितिक राज वर्मा

भागलपुर। दिनांक 21 जनवरी 2025 को सीकेएनकेएच फाउंडेशन “उड़ान उत्सव” कार्यक्रम 12 से 15 जनवरी उड़ीसा के पूरी आयोजित किया गया, जिसमें डायट भागलपुर के व्याख्याता एवं युवा समाजसेवी राकेश कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राकेश कुमार ने बताया कि विगत 20 वर्षों से लगातार सामाजिक सेवा का कार्य कर रहे हैं। युवा साथी के साथ एक टीम बनाकर गरीब सहाय और बेसहारों का सहारा बन रहे हैं। हाल हीं में भागलपुर में “उत्सव मिशन” से कई बेसहारों को सहारा मिला। फ्री एजुकेशन कैंप के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देते हैं।

उनके इन्हीं सभी कार्यों को देखते हुए फाउंडेशन के राष्ट्रीय कमेटी के द्वारा इन्हें वर्ष 2025 में इंस्पिरेशनल सोशल आइकन अवार्ड देने का निर्णय लिया। गर्वनिंग बॉडी प्रेसिडेंट डॉ राघव चंद्र नाथ ने कहा कि ऐसे कार्य करने वाले युवाओं को हमेशा समाज में अलग पहचान मिलती है और यह फाउंडेशन वैसे ही युवाओं को मंच प्रदान कर उन्हें सम्मानित करती है।

राकेश कुमार ने बताया कि मैं रिवॉर्ड और अवार्ड के लिए नहीं करता हूं हमें शिक्षित समाज और बेहतर समाज के निर्माण के लिए अपने हर नागरिक को शिक्षित करना और उन्हें अपने कर्तव्य और अधिकार से अवगत करना और और हम सभी को सहयोग की भावना लानी होगी। इसी उद्देश्य से मैं अपनी टीम के साथ निरंतर कार्य कर रहा हूं और करता रहूंगा।

राकेश कुमार ने बताया कि सीकेएनकेएच फाउंडेशन के “उड़ान उत्सव”उड़ीसा के संस्कृतिक भवन पुरी में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित होकर जब भागलपुर पहुंचे भागलपुर के युवा एवं विभिन्न समाजसेवी कार्यकर्ता ने मिठाई खिलाकर और माला पढ़कर स्वागत किया। इस खबर को सुनते ही गांव में भी काफी खुशी का माहौल रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.