बिहटा।नेहरू युवा केन्द्र,पटना के अंतर्गत प्रखण्ड बिहटा के राष्ट्रीय युवा समन्वयक बबलु कुमार ने बताया कि इस वार्षिकोत्सव के तहत देशभर में 500 से अधिक स्थानों पर स्वैच्छिक सेवाएं संचालित की गई है, जिससे स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और युवा शक्ति का सामुदायिक जीवन मैं सकारात्मक योगदान भी मिला है।
कार्यक्रम की तीन मुख्य गतिविधियां थी। जिसमें बाजार सफाई अभियान जिससे त्योहार के दौरान स्वच्छ और सुरक्षित बाजार वातावरण प्रदान किया जा सके। इसी कड़ी में अस्पताल स्वयंसेवा के अंतर्गत त्योहार के दौरान अस्पतालों में मरीजों को चिकित्सा सेवाओं का सुगम अनुभव दिलाने के लिए स्वयंसेवक उनकी सहायता किए।
साथ हीं यातायात स्वयंसेवा के अंतर्गत यातायात वाले स्थानों पर यातायात पुलिस का सहयोग करते हुए स्वयंसेवक यातायात को नियंत्रित करने में सहयोग प्रदान किए। जिससे नागरिकों के सुरक्षित और सुगम आवागमन को सुनिश्चित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना,पटना नेहरू युवा केन्द्र, संगठन बिहार,व्यपार मण्डल युवामण्डल,जनप्रतिनिधियों,समाजसेवीयों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। साथ हीं आमजनों से फीडबैक भी लिया गया। बिहटा में यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर किया गया है। जहाँ सभी लोगों का सहयोग मिला।